अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस 2025 पर मॉडल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोज

aaryawart duniya
0


राजमहल मॉडल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवा वर्ग को मादक पदार्थों द्रव्यों के दुष्प्रभावों से अवगत करना तथा उन्हें नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज सभागार में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की बड़ी संख्या में भाग लिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे जीवन में किसी भी प्रकार के नशा, चाहे वह शराब हो, तंबाकू, सिगरेट या अन्य मादक पदार्थ से दूर रहें। नशा केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति को भी बाधित करता है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं को नशा से दूर रखते हुए अपने परिवार, समाज, आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। उपस्थित सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन का संकल्प दिलाया गया। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्राध्यापक डॉ. रमजान अली के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश और विश्वास के साथ नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के परीक्षा पर्वेक्षक विकास कुमार चौधरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक महतो, डॉ. अरविन्द कुमार पांडेय, तथा कर्मचारियों में उषा देवी,  सुमित, प्रकाश, बबलू हेंब्रम करमु महतो सहित अन्य गणमान्य शिक्षक एवं कर्मी अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता ने यह सिद्ध किया कि युवा पीढ़ी नशा जैसे सामाजिक अभिशाप को समाप्त करने के प्रति सजग और संकल्पबद्ध है। इस प्रकार यह आयोजन न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि यह विद्यार्थियों के अंतर्मन में जागरूकता का बीज बोने वाला एक प्रभावी प्रयास साबित हुआ। कॉलेज प्रशासन द्वारा इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किए जाने की बात कही गई, ताकि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का भी विस्तार हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!